Loading election data...

इंडिया गठबंधन उम्मीदवार ने चलकुशा मेें चलाया जनसंपर्क अभियान

कोडरमा लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह ने शुक्रवार को चलकुशा में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 3:58 PM

चलकुशा.

कोडरमा लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह ने शुक्रवार को चलकुशा में जनसंपर्क अभियान चलाया. मनैया, भिखनाडीह, पलमा, सलैयडीह, चलकुशा, मानगो, सदुन, कटघरा, अलगडीहा, नरैना, दिगवार, मसकेडीह, चौबे, महतोडीह, बेगमकी, खरगु समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. विनोद सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में लोगों ने भाजपा को बड़े-बड़े उम्मीदों और सपनों के साथ विकास, महंगाई, रोजगार के नाम पर वोट दिया था, लेकिन लोगों ने जिस उम्मीद और सपनों के साथ वोट दिया था, वह झूठा साबित हुआ. भाजपा की सरकार में विकास, रोजगार, महंगाई मुद्दा नहीं है. आज पेट्रोल के दाम 100 के पार, गैस सिलेंडर 1000 के पास चले गए हैं. राज्य सरकार 1000 रुपये गरीबों को पेंशन दे रही है. चलकुशा प्रखंड उच्च शिक्षा में पिछड़ा हुआ क्षेत्र में आता है. कोडरमा से केंद्रीय शिक्षा मंत्री बनी लेकिन शैक्षणिक क्षेत्र में कोई भी काम नहीं हुआ. मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज दूर की बात है. आज लोगों नौजवानों की स्थिति खराब है जिसके कारण लोक पलायन को मजबूर है. मौके पर माले राज्य कमेटी सदस्य जिप सदस्य सविता सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मोइनुद्दीन, मणि मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक, रामदेव यादव, रामा सिंह, शंकर यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version