स्वच्छता अभियान को लेकर डाक कर्मियों ने की गोष्ठी

डाक विभाग ने कॉलेज मोड़ उप डाकघर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता एक्शन प्लान 2024 कार्य योजना को लेकर गोष्ठी की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 5:25 PM

हजारीबाग.

डाक विभाग ने कॉलेज मोड़ उप डाकघर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता एक्शन प्लान 2024 कार्य योजना को लेकर गोष्ठी की. सहायक डाक अधीक्षक ब्रजेश कुमार पासवान ने कहा कि सभी अपने कार्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई रखें. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से संबंधित प्रत्येक डाकघर में त्रैमासिक कार्य योजना तैयार करें. डाकघर में कागजातों का रख-रखाव सही तरीके से किया जाय. उन्होंने डाक कर्मियों से अपील की कि समाज को स्वच्छ रखने में डाक विभाग अपना सहयोग करें. इसकी शुरुआत अपने कार्यालय से करें. उन्होंने उपभोक्ताओं को हर सुविधा मुहैया कराने व उन्हें डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी देने की बात कही. मौके पर उप डाकपाल नंदन कुमार, केडी सिंह, राज सेठी, अभय लकड़ा, रामाश्रय प्रसाद, सिकन्दर कुशवाहा, डाक सहायक पंकज कुमार, रामकुमार शर्मा, पोस्टमैन दिलीप कुमार, शाखा डाकपाल राजीव रंजन मिश्र, दामोदर यादव, संजीत यादव, बेबी कुमारी, जितेन्द्र कुमार, रेखा देवी, अविनाश हेम्ब्रम सहित काफी संख्या में कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version