स्टांप की कमी व कालाबाजारी से न्यायिक कार्य में बाधा : अध्यक्ष

न्यायिक कार्यों में लगने वाले स्टांप की कमी पिछले दो वर्षों से हजारीबाग में है. कमी के कारण स्टांप कालाबाजारी का धंधा जोरों पर जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 7:17 PM

हजारीबाग.

न्यायिक कार्यों में लगने वाले स्टांप की कमी पिछले दो वर्षों से हजारीबाग में है. कमी के कारण स्टांप कालाबाजारी का धंधा जोरों पर जारी है. इससे न्यायिक कार्यों में बाधा के साथ-साथ अधिवक्ता और पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे पर शनिवार को बार एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर परेशानियों को सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष रखा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि स्टांप की कमी और कालाबाजारी से परेशानी के साथ-साथ सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन और उपायुक्त से कई बार गुहार लगाकर स्टांप उपलब्ध कराने का आग्रह किया. सचिव सुमन कुमार सिंह ने कहा कि इस समस्या से अधिवक्ता और पक्षकारों के समक्ष आ रही परेशानियों को जिला प्रशासन एक सप्ताह के अंदर दूर करे. उन्होंने कहा कि स्टेंप की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने आप को अलग रखेंगे. प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, रमेश सिंह, वैभव कुमार, शिवदत कुमार और भैया सुमित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version