दुल्लाशाह बाबा के मजार पर सलाना उर्स कव्वाली का मुकाबलासभी लोग चादर चढ़ाकर अमन चैन के लिए दुआएं मांगी
चयकला के जौहरगंज दुल्लाशाह के मजार पर तीन दिवसीय सलाना उर्स कव्वाली का आयोजन हुआ.
चौपारण.
चयकला के जौहरगंज दुल्लाशाह के मजार पर तीन दिवसीय सलाना उर्स कव्वाली का आयोजन हुआ. कव्वाली में यूपी बिजनौर के टीवी सिंगर इंतजार साबरी और मुंबई के टीवी सिंगर आरिफ नाजां के बीच शानदार मुकाबला हुआ. दोनों कव्वाल को सुनने के लिए रात भर दर्शक माैजूद थे. उर्स मेले के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी जेपी भाई पटेल, विधायक उमाशंकर अकेला, तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू सहित कई नेताओं ने दुल्लाशाह बाबा के दरबार में चादरपोशी की. बाबा के दरबार में चादरपोशी कर अमन चैन की दुआएं मांगी. अतिथियों को उर्स कमेटी ने स्वागत किया. जेपी पटेल ने कहा कि वर्षों से यहां हिन्दू-मुस्लिम मिलजुलकर हर वर्ष उर्स मनाते आ रहे हैं. यहां का उर्स मेला भाइचारगी और एक-दूसरे के प्रति प्रेम को दिखाता है. विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि बाबा की दुआएं इस क्षेत्र के लोगों पर है. यहां अमन के पुजारी बसते हैं. मौके पर जिप सदस्य रवि शंकर अकेला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, मुखिया नजराना खातून, मौलाना हेलाल अख्तर, नवीन यादव, सुखदेव दांगी, पंसस फैजान अहमद अजमेरी सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है