बड़कागांव.
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा से झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव कुमार बेदिया ने मुलाकात की. यशवंत सिन्हा ने कहा कि जेपी पटेल के पक्ष में माहौल बन रहा है. संजीव बेदिया ने कहा कि जितना प्रयास होगा उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इस बार हजारीबाग लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के खाते में होगा. मौके पर पूर्व जिला सचिव नीलकंठ महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह झारखंड श्रमिक संघ जिला सचिव संजय सिंह, क्यूम राही, झामुमो नेता हेमंत भुइयां, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संजय भुइयां, पीयूष बेदिया, सफीउल्लाह अंसारी, राकेश मिश्रा, प्रखंड सचिव सरोज मेहता, गुलाब राम, बाबर कुरैशी, विनोद यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है