स्कूल के 10 बच्चों की हुई नि:शुल्क नेत्र जांच

नव चेतन वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय गार्डेन पब्लिक स्कूल इचाक मोड़ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 6:09 PM

इचाक.

नव चेतन वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय गार्डेन पब्लिक स्कूल इचाक मोड़ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. हजारीबाग के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सक डॉ मोहन लाल ने 148 विद्यार्थियों व शिक्षकों की आंख की जांच की. इसमें 10 बच्चों में नेत्र दोष पाया. प्राचार्या रजनी सिन्हा ने बताया कि चिन्हित 10 बच्चों का बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग क्लीनिक बुलाया गया है. वहां बच्चों की आंख का इलाज मुफ्त में किया जायेगा. डॉ मोहन लाल ने विद्यार्थियों को अपनी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए उपाय बताये. उन्होंने बच्चों को मोबाइल का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करने की सलाह दी. जांच शिविर को सफल बनाने में संस्था के सचिव पवन सिन्हा, सागर, आसकिन आरा समेत विद्यालय के सभी सदस्यों ने अपना अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version