पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में प्रतियोगिता

कपका गांव स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में प्रतियोगिता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 3:58 PM

बरकट्ठा.

कपका गांव स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में प्रतियोगिता हुई. सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान अरुण कुमार, द्वितीय आशिक कुमार, तृतीय सूरज राणा और जूनियर ग्रुप से प्रथम स्थान सागर कुमार द्वितीय उत्कर्ष कुमार पांडेय, तृतीय स्थान सरताज अंसारी ने हासिल किया. निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने सफल हुए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि हमारे विद्यालय में कक्षा पांचवीं से ही बच्चों को जीपीएससी, यूपीएससी लेवल की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रत्येक महीने करवायी जाती है. प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने बताया कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक मानसिक तौर पर बच्चों को तैयार करने के लिए प्रतियोगिता करवायी जाती है. प्रतियोगिता सफल बनाने में प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद, प्रबंधक राजेश कुमार यादव, शिक्षक शंभु शर्मा, बैजनाथ मंडल, नेहा कुमारी, शुभम पांडेय, नंदेव कुमार, रंजन कुमार, चेतलाल दास, वीरेंद्र यादव, पवन पंडित, यशवंत कुमार, नरेश कुमार समेत कई लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version