जलमीनार बनने के बाद भी जलापूर्ति के लिए पांच साल से इंतजार

पानी की समस्या दूर करने के लिए पांच साल से बड़कागांव ब्लॉक में जलमीनार बन रही है. कुछ जगहों पर पाइप भी बिछा दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 4:58 PM

प्रतिनिधि, बड़कागांवपानी की समस्या दूर करने के लिए पांच साल से बड़कागांव ब्लॉक में जलमीनार बन रही है. कुछ जगहों पर पाइप भी बिछा दिये गये हैं. अब बड़ा सवाल है कि यह चालू कब से होगा? इसका जवाब किसी के पास नहीं है. क्योंकि जो कंपनी काम कर रही थी उसको ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है. अब नयी कंपनी काम करेगी. कब से काम शुरू होगा, जनता को जलमीनार का लाभ कब से मिलना शुरू होगा यह भगवान ही बता सकते हैं. क्योंकि पूरा प्रोजेक्ट अब भगवान भरोसे है. स्थानीय लोग पांच साल से सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि को जलमीनार का काम पूरा कराने के लिए आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. इधर, मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान का कहना है कि पानी की समस्या से लोग त्राहिमाम हैं. यदि कुछ मोहल्लों में टैंकर से पानी की व्यवस्था नहीं होगी तो लोग गोलबंद होकर आंदोलन करेंगे.

दस हजार घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य :

जलमीनार का निर्माण जनवरी 2018 में शुरू हुआ था. पांच वर्ष बीत गए आज भी अधूरा है. यह पानी टंकी पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से बनाया जा रहा है. इसका प्राक्कलन राशि पांच करोड़ 34 लाख है. पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से नौ करोड़ रुपये प्राक्कलन राशि बढ़ाने की अनुशंसा की गयी थी. इस पानी टंकी निर्माण से बड़कागांव मध्य, पश्चिमी व बड़कागांव पूर्वी पंचायत में लगभग 10000 से अधिक घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. पेयजल स्वच्छता विभाग के इंजीनियर प्रदीप तिर्की ने बताया कि पुराने ठेकेदार रामाधार सिंह कंस्ट्रक्शन को काली सूची में डाल दिया गया था. नये संवेदक को काम दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version