झांकियों को महासमिति की ओर से किया गया सम्मानित

सखिया लालपुर चौक में नवमी की रात से दशमी के दो बजे तक जुलूस सड़कों पर रहा. इसमें हजारों राम भक्त जुलूस में नाचते-गाते व लाठी-भाला व तलवार से करतब दिखाये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 6:12 PM

हजारीबाग.

सखिया लालपुर चौक में नवमी की रात से दशमी के दो बजे तक जुलूस सड़कों पर रहा. इसमें हजारों राम भक्त जुलूस में नाचते-गाते व लाठी-भाला व तलवार से करतब दिखाये. कई युवक मुगदर भांजते रहे. रामनवमी महासमिति अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्वयंसेवी और सामाजिक कार्यकर्ता मेला को सफल बनाने में जुटे रहे. 13 अखाड़ों की आकर्षक झांकियों का मिलान सखिया बगीचा में हुआ. सभी अखाड़ों के झांकियों को महासमिति की ओर से शील्ड देकर सम्मानित किया गया. सभी जुलूस में मुफस्सिल पुलिस और जैप के जवान शामिल थे. वीरबीर, ओरिया, सिघानी, बहैरी, सखिया, गुडवा, कानी मुडवार, बेला मुडवार, कर्बेकला और कर्वे खुर्द की आकर्षक झांकियां निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version