चार कराटेकारों को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डन की मिली उपाधि
हजारीबाग स्टेडियम में सेशिनकाई की बेल्ट परीक्षा में रविवार को चार कराटेकारों को ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग दी गयी.
हजारीबाग.
हजारीबाग स्टेडियम में सेशिनकाई की बेल्ट परीक्षा में रविवार को चार कराटेकारों को ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग दी गयी. इन सभी को कड़ी मेहनत व कठिन चरणों से गुजरते हुए चारों ने यह डिग्री प्राप्त की. ब्लैक बेल्ट की ग्रेडिंग पाने वालों में प्रिया कुमारी, रितिका कुमारी, आदित्य कुमार व अंकित कुमार का नाम शामिल है. चारों ने कांता, फाइट, सेल्फ डिफेंस और स्टेमिना टेस्ट के कठिन स्पर्धाओं में सफलतापूर्वक पास किया. उसके बाद इन चारों ने ब्लैक बेल्ट का प्रथम डिग्री हासिल किया. यह ग्रेडिंग परीक्षा विश्व कराटे संघ के कोच हंसी प्रेमजीत सेन के निर्देशन पर झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सिंहान उदय कुमार ने लिया. सहयोगी व प्रशिक्षक सेनसाई नमिता भारती, फोजिया परवीन, प्रतिमा कुमारी, पंकज कुमार उपस्थित थे. ब्लैक बेल्ट लेने वाले चारों ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व ब्रॉन्ज मेडल पहले जीत चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है