सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नाना-नानी सम्मान समारोह
हजारीबाग.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह हुआ. मुख्य अतिथि प्रो केपी शर्मा, सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता व प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. सम्मान पाकर दादा-दादी नाना प्रसन्न दिख रहे थे. केपी शर्मा ने कहा कि सम्मान का भाव जगा कर ही हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण कर सकते हैं. शिक्षक मनोज पांडेय समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.डाटो स्कूल में जिला डाइट टीम ने किया निरीक्षण
कटकमसांडी.
प्रखंड के सुदूरवर्ती उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डांटो का जिला डाइट टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में टीम ने राज्य की महत्वाकांक्षी योजना प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. टीम ने विद्यालय में हाउस निर्माण, स्वच्छता, पाठ योजना निर्माण, टीएलएम निर्माण, सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण, स्मार्ट क्लास से पठन-पाठन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की.हजारीबाग का प्रत्येक किसान और महिलाएं होंगी स्वावलंबी : ऋचाजन जागरण केंद्र में डीडीएम नाबार्ड का स्वागत
हजारीबाग.
नाबार्ड के तत्कालीन डीडीएम प्रेम प्रकाश की विदाई सह सम्मान समारोह जन जागरण केन्द्र के सभागार में हुआ. डीडीएम नाबार्ड के प्रेम प्रकाश ने कहा कि नाबार्ड एक छोटी संस्था है जो किसी न किसी रुप से हर घर को जोड़कर लाभांवित करने का सकारात्मक प्रयास किया. जिले के चलकुशा, कटकमदाग, दारु और टाटीझरिया में काम नहीं कर सका. नये डीडीएम इन प्रखंडों में काम करेगी. तत्कालीन डीडीएम ऋचा भारती अधूरे कार्यों को पूरा करेंगी. समारोह में भारतीय जन जागृति केंद्र के अध्यक्ष उमेश प्रताप, जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह, आरके आजाद (एलडीएम), सीनियर वैज्ञानिक डाॅ मनोज कुमार सिंह, सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता, आंबेडकर फाउंडेशन के सचिव दशरथ दास, सुधीर कुमार, जय मंगल सिंह, अनुपम महिला चेतना समिति की उषा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है