शनिदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली कलश यात्रा

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन दिवसीय महायज्ञ के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 5:35 PM

बरही.

नवनिर्मित शनिदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन दिवसीय महायज्ञ के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. शनि मंदिर के संस्थापक व्यवसायी गुप्ता परिवार के कृष्णा गुप्ता, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, नरेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष इशो सिंह, महासचिव महेंद्र दुबे, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राजसिंह चौहान, मनोज केसरी, राजकुमार राणा, सुबोध गुप्ता, शिव गुप्ता, देवधारी प्रजापति, नकुलदेव राणा, श्याम सिन्हा सहित कई लोग शामिल हुए. कलशों का विधिवत मंडप प्रवेश कराया गया. मुख्य पुजारी अनुज शर्मा ने पूरे विधि विधान के यज्ञ की शुरुआत की. शाम को संध्या आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. गुरुवार को वेदी पूजन व अग्निस्थापन होगा. इसके बाद प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जायेगा. शुक्रवार को दिन में 11 बजे प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version