16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1800 स्कूलों में एक साथ 26 को मनेगा नशा मुक्ति दिवस

जिले के सभी सरकारी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 26 जून को एक साथ मनाया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू की है.

नशा मुक्ति के विरुद्ध जागरूकता अभियान शुरू

आरिफ, हजारीबाग

जिले के सभी सरकारी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 26 जून को एक साथ मनाया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू की है. लगभग 1800 स्कूलों में अध्ययनरत दो लाख से अधिक विद्यार्थियों के बीच नशा मुक्ति के खिलाफ शनिवार से जागरूकता अभियान शुरू किया गया. पहले दिन अपने-अपने विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के खिलाफ क्विज में शामिल होना था, लेकिन भीषण गर्मी को लेकर स्कूल बंद होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित रखा गया. 18-19 जून को सभी स्कूलों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी. 20 जून को नशा मुक्ति के खिलाफ विद्यार्थी लिखित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. 22 जून को स्कूल स्तर पर प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसमें विद्यार्थी नशा मुक्ति के खिलाफ बैनर, पोस्टर व स्लोगन से लिखी तख्ती हाथों में लेकर निकलेंगे. पोषक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. वहीं, 24 जून को साइकिल रैली निकलेगी. 25 जून को जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूल का निरीक्षण कर नशा मुक्ति के खिलाफ चल रहे जागरूकता अभियान का निरीक्षण करेंगे. 26 जून को सभी स्कूल में एक साथ नशा मुक्ति दिवस मनेगा.

मिला प्रशिक्षण :

नशा मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने के लिए सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा व कटकमसांडी 16 प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी-बीआरपी सहित संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों को कार्यशाला आयोजित कर 14 जून को प्रशिक्षित किया गया. डायट सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी. डीइओ, डीएसइ व एडीपीओ ने शिक्षा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया.

कोट

बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में हैं. नशा जानलेवा है. युवा देश के भविष्य हैं. खासकर युवाओं को नशे की लत से बचाना है. नशा मुक्ति के खिलाफ स्कूलों में जागरूकता अभियान शुरू किया गया. विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूक बनाना है. नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.

– प्रवीण रंजन, डीइओ, हजारीबाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें