16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुदी राणा टोला में चापानल व जलमीनार में एक बूंद पानी नहीं

कांडतरी पंचायत के ग्राम महुदी स्थित राणा टोला में शिव मंदिर के सामने चापानल और जलमीनार दोनों खराब है.

बड़कागांव.

कांडतरी पंचायत के ग्राम महुदी स्थित राणा टोला में शिव मंदिर के सामने चापानल और जलमीनार दोनों खराब है. गांव के त्रिभुवन महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बनायी गयी जलमीनार खराब हो जाने के कारण ग्रामीण पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है. पानी इधर-उधर से लाकर अपने घरों में खाना पका रहे हैं. ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि पानी की समस्या के समाधान के लिए खराब हुए चापानल व जल मीनार की मरम्मत की जाए. इसी तरह विज्ञप्ति में एक चापानल त्रिभुवन महतो के घर के सामने लगवाने की मांग की है. मांग करने वालों में त्रिभुवन महतो, सुखदेव राणा, शंकर राणा, शिव देव राणा, धनेश्वर महतो, मनोज राणा, जग्गू राणा, इंद्रदेव राणा, सुंदर महतो, टीभर राणा, रविकांत महतो, धनेश्वर महतो सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.

क्या कहते हैं मुखिया :

मुखिया पारसनाथ महतो ने कहा कि ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती गयी है. पंचायत में नल-जल योजना कहीं भी सफल नहीं है. लीपापोती कर योजना को अधूरा छोड़ दिया गया है. इस संबंध में मेरे द्वारा पीएचडी विभाग के सभी अधिकारी व बड़कागांव के बीडीओ को भी पत्र लिखकर सूचित किया गया. इसके बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गयी. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

क्या कहना हैं इंजीनियर :

पीएचडी विभाग के प्रदीप तुर्की का कहना है कि एक-दो दिन के अंदर जलमीनार को ठीक करवा दिया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जब कोई कर्मी मीनार में काम करने जाएंगे तो उन्हें सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें