निखिल के नेशनल टॉपर बनने से बढ़ा हजारीबाग का गौरव : निशा

एंजल्स हाई स्कूल का निखित कुमार ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर नेशनल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 7:36 PM

हजारीबाग.

एंजल्स हाई स्कूल का निखित कुमार ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर नेशनल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर निर्देशिका निशा जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि एंजल्स हाई स्कूल का गौरवमय प्रदर्शन हुआ है. कक्षा 12वीं में पूरे देश में 29,360 विद्यालय हैं. इसमें 16,21,224 विद्यार्थी सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. एंजल्स विद्यालय के निखिल कुमार ने कला संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर नेशनल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. निशा जायसवाल ने कहा कि यह हमारे विद्यालय ही नहीं पूरे हजारीबाग के लिए गर्व की बात हैं. निखिल कुमार ने यह उपलब्धि अमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की सुरभि मित्तल और लक्ष्मीपति सिंघानिया एकेडमी कोलकाता की वंशिका कोठारी की साथ साझा की हैं. विद्यालय के अन्य संकायों में भी छात्रों ने कक्षा 12वीं में जिला टॉपर का स्थान प्राप्त किया है. विज्ञान संकाय में सन्नी कुमार विश्वकर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में आलोक कुमार ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कक्षा 10वीं में हर्ष वैभव ने 98.6 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बना. प्रधानाचार्या शिखा अग्रवाल एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं की एकनिष्ठता, कर्तव्यपरायणता, कुशल प्रबंधन एवं मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रों की जिज्ञासु प्रवृत्ति, मेहनत, लगन को दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version