11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह से बंटेगी अधिकारियों के बीच मतदान सामग्री

पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार की शाम पांच बजे से राजनीतिक दलों का प्रचार थम गया.

हजारीबाग.

पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार की शाम पांच बजे से राजनीतिक दलों का प्रचार थम गया. चुनाव के लिए 48 घंटे बचे हैं. यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन को लेकर तीन मामले सामने आये हैं. सभी मामलों पर एफआइआर दर्ज कर दी गयी है. अभी तक किसी भी प्रकार का हिंसा का मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है.

सात बजे से शुरू होगा मतदान :

डीसी ने कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पांचवीं चरण में मतदान 20 मई को होगा. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. शाम पांच बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए कर्मियों को सामग्री 19 मई की सुबह सात बजे से हजारीबाग के बरकट्ठा व बरही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों की नियुक्ति पत्र सामग्री व इवीएम का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय में किया जायेगा. 24 मांडू और 25 हजारीबाग विधानसभा के मतदान दलों की नियुक्ति पत्र, सामग्री और इवीएम का वितरण संत कोलंबा कॉलेज में किया जायेगा. मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए अलग-अलग वाहन की व्यवस्था दोनों स्थानों पर ही किया गया है. कोडरमा पांच संसदीय क्षेत्र बरकट्ठा विधानसभा के मतदान करने के बाद इवीएम कृषि उत्पादन बाजार समिति विशुनपुर पचंभा में जमा होगा. हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग विधानसभा का इवीएम चुनाव के बाद कृषि उत्पादन बाजार समिति हजारीबाग में जमा किया जायेगा.

स्पीड वोटिंग के लिए मतदान कर्मी की संख्या बढ़ी :

डीसी ने कहा कि पिछले चुनाव में बूथों पर मतदाताओं की संख्या अधिक रहने के कारण कई मतदाता मतदान में इंतजार करने के बजाय लौट जाते थे. इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता हैं वैसे केंद्रों में एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की नियुक्ति की गयी है. इससे मतदाताओं को शीघ्र मतदान करने में सुविधा होगी.

नियंत्रण कक्ष बनाया गया :

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए नया समाहरणालय सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. डीसी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर और इमेल आइडी में चुनाव संबंधी गड़बड़ी की शिकायत भेज सकते हैं. इसमें दूरभाष संख्या 06546-291893, 06546-291898 मतदान के दिन कार्यरत रहेगा. इसके अलावा मोबाइल नंबर 6202949287, 8084454995 व 8987836107 पर शिकायत की जा सकती है. इमेल आइडी, इलेक्शन डॉट एचजेड जीमेल डॉटकॉम पर शिकायत भेजी जा सकती है.

हर दो घंटे में जारी होगा मतदान प्रतिशत का अपडेट :

डीसी ने कहा कि मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में जारी की जायेगी. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में किये गये मतदान और उसके प्रतिशत बताये जायेंगे. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष में निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था है. इसकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष स्थित कंट्रोल रूम में किया गया है.

सभी बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात :

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. 147 क्रिटिकल बूथों पर सीएपीएल के जवान तैनात रहेंगे. 41 सीपीआरपीएफ बटालियन को लगाया गया है. इसके अलावा जेएमपी, होमगार्ड, जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा नक्सल क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा महिला बटालियन को भी बूथों पर तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें