फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम
गंगपांचो गांव में फाइलेरिया उन्मूलन शिविर आयोजित किया गया.
बरकट्ठा.
गंगपांचो गांव में फाइलेरिया उन्मूलन शिविर आयोजित किया गया. एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार की अगुवाई में लाभार्थियों को फइलेरिया सैंपल लिया गया. कार्यक्रम में 21 वर्ष पूरे कर चुके व इससे अधिक उम्र के 302 लोगों का रक्त पट्ट सैंपल संग्रह किया गया. खून में मौजूद माइक्रो फाइलेरी पायरासाइट जांच की जायेगी. फलेरिया जांच मेडिकल टीम में लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार, राजीव कुमार, बसंत कुमार, एमपीडब्ल्यू किशन राम, वीरेंद्र कुमार, जस्टिन बिन्हा, सुधीर कुमार पासवान, दीपेश कुमार, मनिंदर कुमार, बीटीटी नरोत्तम कुमार शामिल थे. सफल बनाने में सहिया साथी रीना देवी, सहिया उर्मिला देवी, मुकुल देवी, प्रतिमा चौधरी ने ग्रामीणों को बुलाकर जांच करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है