बंदखारो में झारखंड आंदोलनकारियों का मना शहादत दिवस
बंदखारो में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी साधु महतो,शनिचर महतो, सैनाथ महतो, रामधनी मंडल, सोहर महतो, मोहर महतो, केवल महतो, बोधराम महतो का शहादत दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया.
विष्णुगढ़.
बंदखारो में सोमवार को झारखंड आंदोलनकारी साधु महतो,शनिचर महतो, सैनाथ महतो, रामधनी मंडल, सोहर महतो, मोहर महतो, केवल महतो, बोधराम महतो का शहादत दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेदी पर कांग्रेस एवं जेपी पटेल समर्थकों के द्वारा बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. कार्यक्रम में ललिता देवी ने आंदोलनकारियों के आश्रितों को वस्त्र व पेंशन देकर सम्मानित किया. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड अलग राज्य की प्राप्ति झारखंड आंदोलनकारियों की शहादत का देन है. झारखंड आंदोलनकारी का सम्मान इंडिया गठबंधन ही जानता हैं. कार्यक्रम में ललिता देवी, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, बासुदेव महतो, परमेश्वर महतो, बुधन महतो, निरंजन महतो, तारकेश्वर महतो, चेतलाल महतो दिनेश मंडल, लखन महतो, कोलेश्वर महतो, टेकलाल महतो, सुरेश महतो नागेश्वर महतो, मुनिलाल महतो, कैलाश महतो, टेकामन महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है