मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भूमि पूजन
निचली जमुआरी में देवी प्राण प्रतिष्ठा सह मंडप उदघाटन का द्वितीय वार्षिक महोत्सव पांच दिवसीय यज्ञ को लेकर एक जून को भूमि पूजन सह ध्वजारोहण किया गया.
इचाक.
निचली जमुआरी में देवी प्राण प्रतिष्ठा सह मंडप उदघाटन का द्वितीय वार्षिक महोत्सव पांच दिवसीय यज्ञ को लेकर एक जून को भूमि पूजन सह ध्वजारोहण किया गया. इससे पूर्व शनिवार सुबह गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां भगवा ध्वज लेकर यज्ञ मंडप से झूमते हुए उपरैली जमुआरी होते हुए चौक समेत पूरे गांव का नगर भ्रमण किया. आचार्य श्रीनिवास पांडेय, सहयोगी गणेश पांडेय, प्रकाश पांडेय, सुधांशु पांडेय और गिरधारी पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान विकास उर्फ विक्की भारती उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. सात जून को कलश जल यात्रा एवं मंडप प्रवेश के साथ पांच दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ होगा. 11 जून को संपन्न होगा. रात्रि को कथा वाचक मिथलेश्वरी शास्त्री द्वारा प्रवचन किया जाना है. मौके पर रामलखन मेहता, मुखिया मीणा देवी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार मेहता, महेश मेहता, पंसस प्रतिनिधि छोटन प्रसाद मेहता, लक्ष्मण किशोर मेहता, राजू मेहता मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय गिरि, बालेश्वर प्रसाद मेहता नेमचंद प्रसाद मेहता, केदार महतो, नन्हकू रजक, प्रदीप गिरि, प्रदीप गिरि, रामपति गिरि, कैलाश रजक, सकलदीप रजक, महेश रजक, भीखो रजक, मेमन रजक, राम भारती, तुलेश्वर ठाकुर, रामपति गिरि, मेघलाल ठाकुर, मुनेश्वर यादव, मेघनाथ यादव, छत्रधारी यादव, छटू महतो, दिनेश्वर गिरि, भीम गिरि, उदय गिरि, परमेश्वर गिरि, खीरू ठाकुर, संजय शर्मा, नरेश यादव, मनोज मेहता, कैलाश रजक, नितेश गिरि, सोनू रजक, प्रदीप भारती, सत्येंद्र मेहता समेत सभी ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है