बिनोद अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष, बासुदेव बने महामंत्री
अधिवक्ता परिषद् हजारीबाग जिला इकाई की बैठक शनिवार को आशीष कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई.
अधिवक्ता परिषद् हजारीबाग जिला इकाई की बैठक
प्रतिनिधि, हजारीबाग
अधिवक्ता परिषद् हजारीबाग जिला इकाई की बैठक शनिवार को आशीष कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुई. अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रमुख राजेन्द्र कुमार मिश्र, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार पांडेय, प्रान्तीय संगठन आयाम टोली के सदस्य हराधन प्रमाणिक व लीना मुखर्जी उपस्थित हुए. आशीष कुमार ओझा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. कोषाध्यक्ष कपिलदेव कुमार राणा ने आय-व्यय का लेखा-जोखा दिया. बैठक में परिषद् के कार्यकलापों पर वक्ताओं ने चर्चा की. समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरल, सुलभ व सस्ता न्याय दिये जाने की बातें कहीं. परिषद् की सदस्यता की बातें बताईं गई. वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. न्याय प्रवाह की सदस्यता लेने व नि:शुल्क न्याय परामर्श केन्द्र चलाने की चर्चा की. सभा का संचालन बिनोद कुमार और धन्यवाद ज्ञापन चन्द्रिका प्रसाद ने किया. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय संगठन आयाम प्रमुख राजेन्द्र कुमार मिश्र ने सत्र 2024-27 के लिए समिति पुनर्गठित किया. जिसमें संरक्षक मण्डल सदस्य रवि दुबे, आशीष कुमारओझा, ओमप्रकाश सिंह व योगेन्द्र लाल शर्मा को बनाया गया. समिति में अध्यक्ष बिनोद कुमार. उपाध्यक्ष सह संगठन आयाम संयोजक अजय कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष सह लिटिगेशन आयाम संयोजक स्वीटी सिन्हा, उपाध्यक्ष सह आउटरीच संयोजक रामाधीन पासवान, महामंत्री बासुदेव कुमार, मंत्री सह संगठन आयाम सह संयोजक गोपाल कुमार, मंत्री व लिटिगेशन आयाम सह संयोजक मनोरमा कुमारी, मंत्री व आउटरीच आयाम सह संयोजक सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष कपिलदेव कुमार राणा, न्याय प्रवाह प्रमुख अमित कुमार मिश्रा, न्याय केन्द्र प्रमुख संदीप कुमार सिंह, महिला प्रमुख गीता देवी, संगठन आयाम टोली सदस्य चन्द्रिका प्रसाद, ईश्वरी प्रसाद, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक कुमार मल्लिक व सहोदर प्रसाद, लिटिगेशन आयाम टोली सदस्य अजीत राम दुबे, दयानंद प्रसाद गुप्ता, अमन कुमार प्रसाद व किशोर कुणाल, आउटरीच आयाम टोली सदस्य अनर्व भारती, दीपक कुमार पाण्डेय, कार्यसमिति सदस्य रामेश्वर प्रसाद, वासुदेव साव, सुनील कुमार पांडेय, भैया संदीप कुमार, सुधीर कुमार सिंह, मनोज कुमार राणा, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, पूजा कश्यप, कंचन सिन्हा, राजीव दूबे को बनाया गया है. बार संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जवाहर प्रसाद, पशुपतिनाथ प्रजापति, ब्रजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार विजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है