विधानसभा को लेकर चर्चा, संगठन मजबूती पर विचार
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी संजय मेहता से मिलकर मांडू विधानसभा क्षेत्र से मिले मत की जानकारी दी.
हजारीबाग.
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी संजय मेहता से मिलकर मांडू विधानसभा क्षेत्र से मिले मत की जानकारी दी. समाजसेवी सह युवा क्रांतिकारी अभिषेक कुमार महतो के नेतृत्व में मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. अभिषेक कुमार महतो ने बताया कि पांच माह बाद विधानसभा का चुनाव है्. इसके लिए क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में संगठन को मजबूत बनाना है. टाइगर जयराम महतो के विचारों को घर-घर जाकर जानकारी देना है. प्रत्येक गांवों में महिलाओं व युवाओं को जोडने का काम लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद शुरू कर किया जायेगा. राज्य में 2024 के विधानसभा चुनाव में जेबीकेएसएस की सरकार बने इसको लेकर जोर-शोर से काम किया जायेगा. प्रत्याशी संजय मेहता ने कहा कि सभी युवा, महिला, बुजुर्ग मिलकर विधानसभा की तैयारी में जुट जाये. मौके पर कई जेबीकेएसएस के सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है