यात्री किराया बढ़ाना जनविरोधी कदम : डॉ आरसी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देशभर में टोल दरों में बढ़ोतरी किया है. दूध के मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 4:14 PM

इचाक.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देशभर में टोल दरों में बढ़ोतरी किया है. दूध के मूल्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि है. लोकसभा चुनाव के बाद टोल टैक्स, रोड टैक्स, दूध, यात्री किराया में वृद्धि किया गया. इससे यात्री वाहनों, माल वाहक वाहनों का किराया बढ़ेगा. इससे सभी तरह के नागरिकों पर बोझ बढ़ेगी. इससे समानों के मूल्य में वृद्धि व महंगाई बढ़ेगी. उक्त बातें कांग्रेस प्रमंडलीय हेल्थ अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने अपने कार्यालय में सोमवार को कहीं. डॉ मेहता ने कहा कि दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल, हवाई जहाज, रेल यात्रा महंगा होगा. रोज मर्रा की सामान मकान, भोजन, वस्त्र, पढ़ने लिखने की सामग्री में वृद्धि हो जायेगी. आने वाले समय में सरकारी स्कूल, चिकित्सालय, बिजली, फोन, टेलीफोन, रेल, हवाई जहाज, सीसीएल, बीसीसीएल सहित अनेकों सरकारी संस्थाओं को प्राइवेटाइजेशन करने की मंशा सरकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version