12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल, जंगल, जमीन की लूट व विस्थापन के खिलाफ होगा उलगुलान : बीपी मेहता

पूर्व सांसद और झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि जून में तमाम ऐसे लोग संगठन और दल जो विस्थापन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं,

पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आंदोलन करने की दी चेतावनी

हजारीबाग.

पूर्व सांसद और झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि जून में तमाम ऐसे लोग संगठन और दल जो विस्थापन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, उनका एक सेमिनार रांची में होगा. इसमें आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. उक्त बातें पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में जल, जंगल, जमीन की लूट और विस्थापन के खिलाफ उलगुलान होगा. खुलेआम गैर-मजारूआ जमीन व जंगल की जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है. जिला प्रशासन व राज्य सरकार तमाशाबीन बने हुए है. उन्होंने कहा कि केवल हजारीबाग में 25 हजार एकड़ से अधिक जमीन और वन विभाग की जमीन में भ्रष्टाचार हुआ है. जिले के बड़कागांव और केरेडारी, सदर, कटकमदाग हजारीबाग के आसपास के गांव में खास महल के लगभग 20 हजार एकड़ जमीन गड़बड़ी हुई है. इस संबंध में कई जांच हुई, जांच की फाइलें जिला प्रशासन के कार्यालय और राज्य सरकार के दफ्तर में दबी रह गयी. किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक देखने को नहीं मिली है. इसके कई मामले झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित हैं. श्री मेहता ने कहा कि इस लूट के खिलाफ सबको पूरे राज्य में एकजुट होना होगा. झारखंड आंदोलन के तर्ज पर आंदोलन करना होगा. चतरा में भी गैर-मजरुआ जमीन के भुगतान के लिए लगातार आंदोलन चल रहा है. इस संबंध में श्री मेहता ने कई बार पत्र झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त राजस्व सचिव एवं दोनों जिला के उपायुक्त को दिया है. पत्रकार सम्मेलन में निजाम अंसारी, महेंद्र राम, अवध कुमार, अधिवक्ता शंभू कुमार, शब्बीर अहमद, खतियानी परिवार के मो. हकीम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें