15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र पर दिखेगा हजारीबाग का धरोहर

जिले के कई बूथों को आदर्श बनाया गया है. इन बूथों को पर्यटन, मेगालिथ, बिरहोर के जीवन और इतिहास से जुड़े तथ्यों से सजाया गया है.

पदमा, बड़कागांव, बरही और सदर के कई मतदान केंद्र को बनाया गया आदर्श

हजारीबाग.

जिले के कई बूथों को आदर्श बनाया गया है. इन बूथों को पर्यटन, मेगालिथ, बिरहोर के जीवन और इतिहास से जुड़े तथ्यों से सजाया गया है. मतदाता इन बूथों को देखकर रोमांचित होंगे. निर्वाचन आयोग ने हजारीबाग जिले में के छह बूथों को यूनिक बूथ की श्रेणी में रखा है. इन बूथों को जिला प्रशासन की ओर से विशेष तरीके से सजाया और संवारा गया है. यूनिक बूथों की सोच के पीछे मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और इन क्षेत्रों को मतदाताओं के मन में इस पर गर्व करने के लिए बनाया गया है. बड़कागांव के मतदान केंद्र संख्या 86 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पताल के पूर्वी भाग और मतदान केंद्र संख्या 87 उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पश्चिम भाग को बड़कागांव मेगालिथ के दृश्य को प्रदर्शित किया गया है. इसी तरह हजारीबाग विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 275 संत कोलंबा कॉलेजिएट स्कूल उत्तर मतदान केंद्र 276 संत कॉलेजिएट स्कूल दक्षिण को इतिहास से जुड़े मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है. इस भवन का निर्माण अंग्रेजों द्वारा किया गया था. आज भी यह भवन खपरैल है. इस मतदान केंद्र भवन से जुड़े कई ऐतिहासिक तथ्यों को दिखाया गया है. दीपूगढ़ा मूकबधिर स्कूल में बने मतदान केंद्र को कैनरी पहाड़ की सुंदरता को प्रदर्शित किया गया है. उसके हरे भरे वादियों को इस मतदान केंद्र में दिखाया गया है. पदमा के बूथ 256, 257, 258 और 259 में पदमा ऐतिहासिक पदमा किला पर्यटन स्थल को दिखाया गया है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि इन बूथों को हजारीबाग के धरोहर से जोड़कर यूनिक बूथ के रूप में बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें