24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चे के बाप और दो बच्चे की मां फरार, केस दर्ज

तीन बच्चे के बाप और दो बच्चे की मां दोनों के बीच प्रेम की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि दोनों एक-दूसरे के बगैर रह नहीं पाये और गांव छोड़ कर फरार हो गये.

प्रतिनिधि, दारू

तीन बच्चे के बाप और दो बच्चे की मां दोनों के बीच प्रेम की दीवानगी इस कदर बढ़ी कि दोनों एक-दूसरे के बगैर रह नहीं पाये और गांव छोड़ कर फरार हो गये. मामला दारू थाना क्षेत्र का है. तीन बच्चे के बाप बासोबार गांव और दो बच्चे की मां भटबीगहा गांव की है. इस संबंध में महिला के पति ने दारू थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर बासोबार गांव के सद्दाम हुसैन पिता मुख्तार राय और सहयोगी मारूफ पिता रफीक पर कांड संख्या 33-24 मामला दर्ज किया गया. दोनों महिला-पुरुष के बीच पिछले कई माह से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. डेढ़ माह पहले भी दोनों गांव छोड़ कर फरार हो गये थे. दारू मुखिया और थाना प्रभारी सफीक खान की पहल पर दोनों को गांव बुलाया गया था. 23 मई को दोनों पक्षों के बीच गांव में पंचायत हुई. पंचायत में महिला को अपने पति के संग और पुरुष को अपने परिवार के साथ रहने का फैसला सुनाया गया था. इसके बाद 25 मई की सुबह प्रेमी और प्रेमिका दोनों फिर से फरार हो गये. महिला के पति विजय भुइयां ने बताया कि अपनी पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच सद्दाम हुसैन और मारूफ दोनों मेरी पत्नी को जबरन उठा कर ले गये. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर किया गया. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें