हज पर जाने वाले 93 यात्रियों ने ली भाषा समझने की जानकारी

जिले से हज यात्रा पर जानेवाले जायरिनों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को होटल आकाशदीप में लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 6:06 PM

झारखंड हज कमेटी की ओर हजारीबाग के हज यात्रियों को मिला प्रशिक्षण

हजारीबाग.

जिले से हज यात्रा पर जानेवाले जायरिनों का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को होटल आकाशदीप में लगाया गया. इसका आयोजन झारखंड हज कमेटी की ओर से किया गया. प्रशिक्षण शिविर में 93 हज यात्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. राज्य हज कमेटी की ओर से बतौर प्रशिक्षक हाजी मोहम्मद कैसर ने हज यात्रियों को हज के लिए अपनी यात्रा शुरू करने से लेकर वापस आने तक की जानकारी विस्तार से दी. हज यात्रियों को बताया गया कि उन्हें हज के दौरान किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी. प्रशिक्षक ने भाषा समझने और बातचीत करने में आनेवाली परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक टिप्स यात्रियों को दिया. प्रशिक्षक ने सउदी अरब में हज के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मौसम की स्थिति कैसी रहेगी उन्हें बिस्तर और लिबास की कैसी आवश्यकता पड़ेगी इसकी भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर को जामा मस्जिद के इमाम और खतीब, मुफ्ती अब्दुल जलील ने भी हज से संबंधित कई जानकारी हज यात्रियों को दी. व्यवस्थापक के रूप में इरफान अहमद काजू ने भूमिका निभायी. शिविर समापन के अवसर पर मूल्क की तरक्की, उन्नति और अमन और शांति की सामूहिक दुआ की गयी. शिविर को सफल बनाने में हाजी एकराम, मो शाहिद, मकसीर आलम, महताब, शिबली, शब्बीर आलम, नैयर आलम, सैयद शहबाज, मो रियाज, नैयर आलम, सैयद शाहिद अहमद, बिगन अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version