कैसा हो सांसद : चौपारण प्रखंड की महिलाओं ने बेबाक तरीके से खुलकर रखी अपनी बात
प्रतिनिधि, चौपारण
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को होनेवाले मतदान को लेकर महिलाओं मतदाताओं ने खुलकर अपनी बाते रखी. चौपारण में 170 बूथ है. इसबार प्रखंड में 64828 महिला मतदाता मतदान करेंगी. कुछ महिलाएं मान-सम्मान की आवाज उठा रही हैं. महिला मतदाता समाज में महिलाओं के लिए बराबरी की हक मांग रही हैं. महिलाएं सुरक्षा को लेकर ज्यादा सजग रहीं. कुछ माहिलाएं रोजगार, महंगाई को प्रमुख समस्या बतायी. महिलाओं का कहना है कि सरेआम महिलाओं से चेन की छिनतई हो रही है. हाट-बाजार जाने में महिलाओं को परेशानी होती है. ऐसे में सांसद ऐसा हो जो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये. बिंदिया केसरी ने कहा महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार मुहैया कराने वाले जनप्रतिनिधि को वोट देंगे. महिलाओं के रक्षा की बात कोई जनप्रतिनिधि नहीं करते हैं. देवंती देवी ने कहा महिलाओं को समाज में बराबरी का हक दिलाने वाला सांसद होना चाहिए. अर्चना हेमरोम ने कहा महिलाओं के साथ हो रहे शोषण, दोहन, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए. अनिता देवी ने कहा राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को अधिकार दिलाने वाला सांसद होना चाहिए. ताकी माहिलाएं आत्म विश्वास के साथ स्वतंत्र होकर राजनीतिक कर सके. सुनीता देवी एवं उमा देवी ने कहा महिलाओं को खुलकर राजनीतिक करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. ममता देवी, नीलम कुमारी ने कहा समता मूलक समाज में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए. देश के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं का समाधान करने वाला सांसद चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है