गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सामग्री निर्माण कौशल प्रतियोगिता

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय पाठ्य सहगामी गतिविधि आधारित प्रतियोगिता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 7:22 PM

हजारीबाग.

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय पाठ्य सहगामी गतिविधि आधारित प्रतियोगिता हुई. प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को पोस्टर बना अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने के गुर सिखाये. प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि जिज्ञासा समस्त ज्ञान की मां है. अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाना सृजनशीलता का परिचायक है. प्रशिक्षुओं के बीच सामग्री निर्माण कौशल प्रतियोगिता कराई गई. सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार के नेतृत्व में कृषि आधारित शिक्षण सामग्री निर्माण कौशल में पार्वती कुमारी, नेहा कुमारी और सौरभ कुमार, सहायक प्राध्यापक डॉ अनुरंजन कुमार के नेतृत्व में उद्योग आधारित शिक्षण सामग्री निर्माण कौशल में कुमारी कोमल, रवि कुमार वर्मा और कुमारी श्वेता, ममता गुड़िया, सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि के नेतृत्व में शिक्षा आधारित शिक्षण सामग्री निर्माण कौशल में एमलेन कंडुलना, अदिति सारा लकड़ा और नितिश सुमन लकड़ा को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण करने वालों में बीएड की सहायक प्राध्यापिका डॉ पुष्पा सिंह, एसएस मैती, अशोक कुमार सिन्हा, वर्षा कुमारी, स्नेहलता खलखो, डीएलएड के एचओडी महेश प्रसाद, सहायक प्राध्यापक जगेश्वर रजक, रचना कुमारी, दिलीप सिंह, संदीप सिन्हा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version