भाजपा के दस साल शासन में हर क्षेत्र में विकास : मनीष
हजारीबाग और रामगढ़ जिले में भाजपा ने जनसंपर्क अभियान चलाया. कई जगहों पर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया.
सामाजिक, व्यवसायिक संगठनों ने भाजपा प्रत्याशी का किया स्वागत
हजारीबाग.
एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मंगलवार को रामगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. भाजपा, आजसू, जदयू समेत घटक दल के नेता शामिल हुए. रामगढ़ गुरुद्वारा वार्ड आठ से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हुई. विकास नगर, छोटका काना, शास्त्री नगर, पतरातू बस्ती समेत दर्जनों गांवों में दिनभर जनसंपर्क अभियान चला. लायंस क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स, महर्षि समाज, मधेशिया समाज, मारवाड़ी समाज, क्षत्रीय समाज, सिख समाज समेत सभी समाजों के साथ अलग-अलग बैठक की. सभी लोगों से समर्थन मांगा. सामाजिक और व्यवसायिक संगठन के लोगों ने स्वागत किया. मनीष जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 62 साल में देश का कोई विकास सही तरीके से नहीं किया. दस साल भाजपा के शासन में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. साथ ही समाज के हर वर्ग का विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और कठिन परिश्रम से देश आगे बढ़ा है. भाजपा का तीसरी बार सरकार बनने से विश्व में भारत का मान-सम्मान और बढ़ेगा. लोकसभा चुनाव में राष्ट्रहित और समाजहित के लिए समर्थन करें. मैंने राजनीतिक हमेशा सेवा भाव से किया है. सामाजिक समरसता का ईमानदारीपूर्वक निर्वाह्न करता हूं. हजारीबाग के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.विष्णुगढ़, चरही और टाटीझरिया में चुनाव कार्यालय खुलाविष्णुगढ़.
विष्णुगढ़ सातमिल चौक में भाजपा का चुनाव कार्यालय का उदघाटन भाजपा नेता रंजीत सिन्हा ने किया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह अधिवक्ता चन्द्रनाथ भाई पटेल, भुवनेश्वर पटेल, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, किशोर कुमार मंडल, गायत्री देवी, सविता देवी, मधुसूदन प्रसाद, सुशील कुमार महतो, रीना बर्मन, डोमन प्रसाद गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.चरही.
भाजपा का चुनाव कार्यालय जगदंबा कांप्लेक्स चरही में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने उदघाटन किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, अरबिंद सिंह, परमेश्वर महतो, मुरारी सिंह, संजय साव, पंसस आशा राय, सुनिता देवि सहित अन्य उपस्थित थे.टाटीझरिया.
टाटीझरिया में मंगलवार को एनडीए का चुनाव कार्यालय खुला. उद्घाटन प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने किया. मौके पर मनमीत अकेला, कैलाश सिंह, संतोष मंडल, महादेव यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, सूरेश प्रसाद, सहित अन्य उपस्थित थे.दारू.
भाजपा दारू प्रखंड कार्यालय का उदघाटन मंंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, प्रकाश दयाल, रंजीत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. पार्टी कार्यालय खुलने से चुनाव संचालन कार्य बेहतर ढंग से होगा. मौके पर रामनरेश कुशवाहा, प्रमोद कुमार, शत्रुंजय प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है