विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए दो जून तक तैयार होगी रिपोर्
तीन जून से लेकर सात जून तक प्री लोक अदालत की बैठक होगी
हजारीबाग.
सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन में आठ जून को विशेष लोक अदालत लगेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक न्यायालय परिसर में हुई. अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश सिन्हा ने की. इसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा के अधिक से अधिक लंबित मामलों को निबटारा करने के लिए विचार विमर्श किया गया. अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारयों से कहा कि सड़क दुघर्टना में अपने परिजनों को खोने वाले दावाकर्ताओं के मामलों का निबटारा कर उन्हें दावा राशि का भुगतान जल्द किया जा सके. प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए छह मई से लेकर दो जून तक दुर्घटना दावा के लंबित मामलों को चिन्हित किया जायेगा. इसके बाद पक्षकारों को नोटिस भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि तीन जून से लेकर सात जून तक प्री लोक अदालत की बैठक होगी. इसमें पक्षकारों के बीच मामलों के निबटारों के लिए बातचीत और सहमति बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित बीमा कंपनियों के पदाधिकारियों, पक्षकारों और अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर विशेष लोक अदालत को सफल बनाने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है