महिला स्वयंसहायता समूह ने चलाया जागरूकता अभियान
लोकसभा चुनाव को लेकर नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
हजारीबाग.
लोकसभा चुनाव को लेकर नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश पर स्वयंसेवी संस्था की महिलाओं ने मैं भी इलेक्शन एंबेसडर वोटिंग जागरूकता अभियान चलाया. इसमें सभी महिलाओं को स्वयं वोट करेंगे और दूसरों को भी वोट करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. निगम के सभी वार्डों के स्वयंसेवी सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वोट करने के प्रति शपथ दिलाई जा रही है. एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेवारी को पूर्ण करने के लिए महिलाओं द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक मधु कुमारी, सामुदायिक संगठनकर्ता शांति मुकुल खलको, निरमा कुमारी, सोमी श्रीवास्तव, नैयर वसीम व सभी सीआरपी समेत कई लोग सामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है