Loading election data...

नैक टीम ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से ली विभावि की जानकारी

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में नैक टीम का निरीक्षण कार्य दूसरे दिन बुधवार को दिनभर चला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:00 PM

नैक टीम ने विभावि के उच्चस्तरीय कमेटियों के साथ की बैठक

हजारीबाग.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में नैक टीम का निरीक्षण कार्य दूसरे दिन बुधवार को दिनभर चला. नैक टीम ने विभावि के विभिन्न कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर विभावि से संबंधित क्रियाकलापों की जानकारी ली. सबसे पहले विभावि सीनेट, सिंडीकेट, वित्त समिति व एकेडमिक कौंसिल के सदस्यों के साथ विवेकानंद सभागार में बैठक की. इस बैठक में कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, कुलसचिव डॉ एम आलम, डॉ गंगानंद सिंह, डॉ सादिक रज़्ज़ाक शामिल थे. इसके बाद विभावि के अन्य कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. नैक टीम ने विभावि के एल्युमिनी सदस्यों, विभावि के विद्यार्थी व अभिभावकों के साथ भी बैठक की. नैक टीम ने विभावि स्थित कैंटीन व गेस्ट हाउस का भी दौरा किया. छह सदस्यीय नैक टीम में प्रो एमएस सरकार, प्रो रमनदीप राणा, प्रो केएस पुष्पा, प्रो आर चंद्रा, प्रो एएस सजवान व प्रो जे जॉनसन शामिल थे. कुलसचिव डॉ एम आलम ने बताया कि अंतिम दिन नौ मई को टीम विभावि के कुछ विभागों का निरीक्षण करेगी. साथ ही विभावि के आधारभूत सरंचना का भी निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नौ मई को भी नैक की टीम छह बजे शाम तक निरीक्षण करेगी. टीम 10 मई को हज़ारीबाग से प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version