दो ट्रैक्टर जलावन की लकड़ी जब्त कर लौटे वन विभाग के कर्मी

वन विभाग ने बुधवार को गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आश्रयणी के यमुनियातरी जंगल से दो ट्रैक्टर अवैध पातन किया हुआ जलावन लकड़ी जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:18 PM

खबर प्रकाशित होने के दो दिन बाद भी आरा मशीन तक नहीं पहुंच पाया वन विभाग

चौपारण.

वन विभाग ने बुधवार को गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आश्रयणी के यमुनियातरी जंगल से दो ट्रैक्टर अवैध पातन किया हुआ जलावन लकड़ी जब्त किया. जब्त लकड़ी को एकत्रित कर तस्करी के लिए जंगल में छिपाकर रखा गया था. सूचना मिलने पर वन विभाग लकड़ी जब्त किया. लकड़ी का मूल्य करीबन 20 हज़ार है. वन विभाग ने दो दिनों में करीब 50 हजार रुपये की लकड़ी जब्त किया है. हालांकि अभी तक वन विभाग की टीम जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई के लिए लगी आरा मशीन तक नहीं पहुंच पायी है. वन विभाग के कर्मी 15-20 हजार की लकड़ी को जब्त कर अपना काम पूरा कर लेते हैं. जबकि तस्कर बीच जंगल में आरा मशीन लगाकर दिन-रात कीमती पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. आपके लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में खबर छपी तो वन विभाग के कर्मी दो दिनों में चार ट्रैक्टर लकड़ी जब्त करने में सफल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version