एनडीए प्रत्याशी ने दो प्रखंडों में चलाया जनसंपर्क अभियान
हजारीबाग-विष्णुगढ़.
एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल बुधवार को विष्णुगढ़ और टाटीझरिया के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. आठ माइल, भेलवारा, गोविंदपुर, कुसुम्भा, विष्णुगढ़, बनासो और टाटीझरिया प्रखंड के बेड़म पंचायत के मंगरपट्टा, गोंधिया, मुरूमातू, भुताई समेत कई गांव के मतदाताओं से मिले. मनीष जायसवाल ने कहा जात-पात से ऊपर उठकर गरीबाें के न्याय, अधिकार और राष्ट्र की मजबूती के लिए समर्थन दें. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनायें. कांग्रेस ने गरीब और गरीबी का अपमान कर 60 साल तक शासन किया. देश की जनता को धोखा दिया. पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है. मुफ्त राशन, हर घर तक नल से शुद्ध पानी, पक्का मकान समेत कई कल्याणकारी योजनाएं जो गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. मोदी सरकार में हर वर्ग का विकास हो रहा है. जनसंपर्क अभियान में मतदाताओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. मौके पर टाटीझरिया भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, प्रमुख संतोष मंडल, विष्णुगढ़ मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल समेत एनडीए गठबंधन दल के नेता काफी संख्या में शामिल हुए.मनोज यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान :
पूर्व विधायक मनोज यादव ने बुधवार को चौपारण के चोरदाहा, दैहर, झापा समेत कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से ही देश का विकास होगा. भाजपा प्रतयाशी मनीष जायसवाल 10 वर्षों से हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम किया है. सभी लोग समर्थन दें. पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास काम होंगे. विपक्षी दल जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. जिप सदस्य राकेश रंजन, राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, अर्जुन सिंह समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए.कटकमदाग प्रखंड में भाजपा का कार्यालय खुला :
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का चुनाव कार्यालय कटकमदाग में खुला. झारखंड बिहार के संयुक्त क्षेत्रिय संगठन महामंत्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचायें. भाजपा ज़िला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि विश्व में भारत का गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया है. महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, उप महापौर आनंद देव समेत कई लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है