डाक विभाग ने विद्यार्थियों में बांटी छात्रवृत्ति
डाक विभाग झारखंड सर्किल द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत फिलाटैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
हजारीबाग.
डाक विभाग झारखंड सर्किल द्वारा दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत फिलाटैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया. दो राउंड में चली प्रतियोगिता में श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम विवेकानंद सेंट्रल स्कूल के 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रथम राउंड में 40 विद्यार्थी सफल हुए. जबकि दूसरे राउंड में नौ विद्यार्थी सफल हुए. सफल विद्यार्थियों में कक्षा सात की शाहीन नसी, कक्षा आठ के कनिष्का बक्शी व श्रेया कुमारी, कक्षा नौ के प्रांजल, श्रेया सुमन और सौरभ कुमार वर्मा व कक्षा 10 की रिया कुमारी, सौम्या राज व ज्योति कुमारी वर्मा शामिल है. डाक विभाग की ओर से दो को डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने प्रत्येक प्रतिभागियों को 6000 रुपये की पुरस्कार राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की. स्वामी तपानन्द महाराज ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को आशीर्वाद दिये और प्राचार्या, प्रबंधन समिति के सदस्य व सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. कार्यक्रम को सफल बनाने मेंं शिक्षक सुव्रत, शिक्षिका अभया नायक ने सहयोग दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है