मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो बीएलओ रखें ध्यान
पुलिस पर्यवेक्षक एन कुमार सुब्रमण्यम गुरुवार को कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण किया.
पुलिस पर्यवेक्षक ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण
कटकमसांडी.
पुलिस पर्यवेक्षक एन कुमार सुब्रमण्यम गुरुवार को कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने बूथ लेबल ऑफिसर को मतदान को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बीएलओ सक्रिय होकर काम करें. पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा करने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुलिस गश्त तेज करने की सलाह दी. मौके पर कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवदत्त कुमार सिंह, कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पेलावल क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव के तैयारियो की जानकारी लेते हुए बीएलओ को कई निर्देश दिए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं के बीच वितरण किए गए मतदाता सूचि वितरण की भी जानकारी ली. मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय, पेलावल ओपी प्रभारी साहिना परवीन मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है