Loading election data...

राष्ट्र और अपने भविष्य की चिंता करते हुए करें मतदान : मनीष

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को बरही प्रखंड के कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:33 PM

हजारीबाग-बरही.

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को बरही प्रखंड के कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव समेत कई भाजपा नेता शामिल थे. ग्राम चलंगा, चतरो, बरियाट्ठा, श्रीनगर, बरसोत, कोरियाडीह, दुलमाहा, लखना, बूढ़ीडीह, सिंहपुर, कारीमाटी, पडिरमा, डूमरडीह, बरहीडीह, लस्करी, फुरहारा, बेंदगी, रसोइया धमना, पौडैया में मतदाताओं से मिलकर भाजपा के घोषणा पत्र से मतदाताओं को अवगत कराया. साथ ही समर्थन मांगा. मनीष जायसवाल ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायें. कांग्रेस के करीब 62 साल की नाकामी और भाजपा के 10 साल के जनकल्याणकारी कार्यों से देश का विकास हुआ है. राष्ट्र और अपने भविष्य की चिंता करते हुए मतदान करें.पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल गांवों में विकास का काम करेंगे. पिछले 10 साल विधायक के रूप में जनसेवा का कार्य बेहतर ढंग से किया है. जनसंपर्क कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव, रमेश ठाकुर, मुखिया विजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, छोटन गोप, सुभाष यादव, सुधीर यादव, लालजी यादव, भीम यादव, महेश यादव, भगीरथ यादव व किशोर राणा शामिल थे.

यशवंत सिन्हा के इशारे पर भाजपा नेता दे रहे हैं इस्तीफा

हजारीबाग लोकसभा भाजपा प्रभारी शशि भूषण भगत ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. दो सांसद से 303 तक पार्टी ने उपलब्धि हासिल की है. सांसद जयंत सिन्हा का टिकट कटने से लोग दुखी होते तो तुरंत इस्तीफा देते. दो महीना बाद इस्तीफा दिया जा रहा है. यशवंत सिन्हा के इशारे पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी के प्रति नकारात्मक सोच रखने वाले कार्यकर्ताओं के त्याग पत्र देने से निष्ठावान कार्यकर्ता राहत महसूस कर रहे हैं, जो लोग भाजपा छोड़ रहे हैं वे व्यक्ति विशेष के समर्थक हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष और लोकसभा प्रभारी संयुक्त रूप से गुरुवार को विधायक कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन किया. भाजपा नेता टुन्नू गोप, विनोद झुनझनुवाला समेत कई नेता उपस्थित थे.

चौपारण.

बरही विधानसभा के चौपारण प्रखंड चट्टी में भाजपा कार्यालय का उदघाटन पूर्व विधायक मनोज यादव ने किया. मनोज यादव ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए भाजपा को समर्थन दें. विपक्ष जनता को बरगलाने में लगा हुआ है. मोदी ही संविधान को रक्षा कर सकते हैं. जिप सदस्य राकेश रंजन, रामस्वरूप पासवान, राजदेव यादव, अर्जुन साव सहित कई लोग शामिल थे.

दारू.

भाजपा प्रत्याशी मनीष जयसवाल के पक्ष में हजारीबाग महिला मोर्चा ने दारू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. सदर विधानसभा कोर कमेटी की सदस्य शेफाली गुप्ता ने दारू प्रखंड के जिनगा, बडवार, दारू, हरली, महेशरा, बसोबार समेत कई गांव में मतदाताओं से मनीष जायसवाल के पक्ष में समर्थन मांगा. शेफाली गुप्ता ने केंद्र सरकार की उपलब्धि के बारे में लोगों को बताया. मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, लक्ष्मी देवी, कंचन कुमारी, श्वेता दुबे, रीना, विकास, संजय उपस्थि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version