14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने विभिन्न राजनीतिक दल के साथ की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठक की.

बरकट्ठा.

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के साथ बैठक की. अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ रोशमा डुंगडुंग ने की. बीडीओ ने बताया कि बरकट्ठा प्रखंड के तीन बुजुर्ग मतदाता शनिवार को बैलेट पेपर से मतदान करेंगे. झामुमो प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता ने बताया कि झुरझुरी में ग्रामीणों द्वारा मतदान नहीं करने का निर्णय लिया गया. जिस पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों के समक्ष जाकर इसे हल करने का आग्रह किया. भाजपा के बिंदु सोनी ने बूथों पर पेयजल संकट न हो इसपर विशेष ध्यान रखने, पोलिंग बूथ पर बिजली की व्यवस्था करने की बात कही. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि 20 मई मतदान के दिन बरकट्ठा में साप्ताहिक बाजार लगता है. इसलिए यह बाजार एक दिन पहले रविवार को ही लगवाया जाये. ताकि मतदान केंद्रों पर मतदाता जाकर वोट करेंगे तो वोट प्रतिशत बढ़ेगी. इस अवसर पर बैठक में प्रखंड कर्मी कैलाश प्रसाद, कांग्रेस नेता संतोष कुमार देव, भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें