19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें वोट डालने जाना है…गीत गाकर शिक्षकों ने मतदाओं को किया जागरूक

श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान

हजारीबाग.

श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मेरा वोट देश के लिए उद्देश्य के साथ मतदाता जागरूकता गीत बी एड के प्रशिक्षुओं द्वारा गाया गया. गीत के बोल थे हमें वोट डालने जाना है… महाविद्यालय के बहुत से प्रशिक्षु शिक्षक अपने जीवन में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. इसकी उत्सुकता उन्होंने जाहिर की. प्रशिक्षु शिक्षक पीयुषा कुमारी पाठक ने समाचार संवाददाता के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि मैं नयी पीढ़ी की हूं. इसलिए मैं वोट उन्हें ही दूंगी जो देश के हित के लिए कार्य करेंगे. इस कार्यक्रम में मंच संचालन, स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक विवेकानन्द पांडेय ने किया. महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी दयानन्द यादव की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ समाप्ति पॉल ने सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया. कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समाप्ति पॉल, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ परीक्षित लायक सहित सहायक प्राध्यापकों में डॉ अपोलिना बाखला, तनिमा प्रिया, विवेकानन्द पाण्डेय, दयानन्द यादव, श्यामली सलकर, डॉ प्रमोद दांगी, डॉ प्रिया देव, गोपाल राम, डॉ सत्या सिंह, सिन्टू वर्मा, अरविन्द मालाकार, सतीश राणा, सत्यजीत बेरा, नवीन बारा, प्रितेश कुमार एवं सभी प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें