बरकट्ठा.
लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा अंतर्गत सहिया दीदी ने प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. बीटीटी प्रकाश पंडित की अगुवाई में प्रभातफेरी को चिकित्सक डॉ निशांत बैक ने रवाना किया. प्रभातफेरी अस्पताल परिसर से निकालकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए बाजार रोड तक गयी. इसमें शामिल सहिया दीदी ने पहले मतदान फिर जलपान, मतदान हमारा अधिकार है इसे बनती सरकार है, हमको यह समझाना है. सबको वोट दिलाना है. सरकार बनाने आता है. हम मतदाता है. चुनाव आयोग का है आह्वान सबको करना है मतदान. डरने की क्या बात है पुलिस प्रशासन साथ है. हम अपना कर्तव्य निभाएंगे सबसे मतदान कराएंगे. स्लोगन कहकर लोगों को जागरूक की. कार्यक्रम में सहिया साथी सुनीता देवी, गुंजा देवी, रीना देवी, पूनम देवी, उर्मिला देवी, सहिया दीदी सायरा खातून, मीना देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी, आशा देवी, बेबी देवी समेत काफी संख्या में सहिया दीदी शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है