19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर स्मृति अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

न्यू एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल व समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन हजारीबाग की ओर से शनिवार को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति में अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई.

हजारीबाग.

न्यू एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल व समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन हजारीबाग की ओर से शनिवार को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति में अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. उदघाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य नवोदय विद्यालय बोंगा, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित डॉक्टर बालेश्वर राम, अशोक कुमार, प्राचार्य जेड.एन.फिलिप्स ने किया. अतिथियों ने इस तरह के आयोजन की प्रशंसा किया. विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की अपील किया. सभी कक्षाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मिलित कर चार भागों में बांट कर किया गया था. इसमें प्रत्येक दल में तीन सदस्यों को रखा गया था. लगभग पांच राउंड में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में मयंक कुमार, गौतम कुमार, आकशी कोंगरी, आर्यन कुमार एवं यश राज पुरस्कार प्राप्त किया. विराट विश्वकर्मा, प्रियांशी मिश्रा, श्रीषा यादव एवं मोहम्मद आयान को सांत्वना पुरुस्कार मिला. प्रतियोगिता में सभी राउंड से सभी छात्र छात्राओं को रोचक एवं ज्ञानपरक जानकारी प्राप्त हुई. कार्यक्रम के दौरान क्विज मास्टर की भूमिका स्वयं अशोक कुमार ने निभाई. बेहतरीन मंच संचालन के लिए विद्यालय की छात्रा आकाशी कोंगरी को भी सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें