पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के विजेता होंगे पुरस्कृत

आइसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 5:06 PM

आइसेक्ट विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया

हजारीबाग.

आइसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा, सीएस एंड आइटी डीन उदय रंजन सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि यह दिन साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस के महत्व को दर्शाता है. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा यह दिवस लोगों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है. इस दौरान में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोडिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ वोट फोर डेमोक्रेसी व सुरक्षित वातावरण, सुरक्षित जीवन पर आधारित पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विजेयी प्रतिभागियों को मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. संचालन जस्सिका ठाकुर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन उदय रंजन, एचओडी तारा प्रसाद, रविकांत कुमार, प्रभात कुमार, राहुल कुमार, विजय लाल, अमित कुमार के अलावा विद्यार्थियों के कोर कमिटी के सदस्य सहित विद्यार्थी ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version