Loading election data...

केरेडारी-बड़कागांव में वज्रपात से दो की मौत, एक घायल

जिले में शनिवार को बारिश के दौरान तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात हुआ. वज्रपात से जिले में दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 5:39 PM
an image

हजारीबाग.

जिले में शनिवार को बारिश के दौरान तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ वज्रपात हुआ. वज्रपात से जिले में दो लोगों की मौत हो गयी. केरेडारी प्रखंड के पगार निवासी कैला राम (45 वर्ष) और बड़कागांव चेपा खुर्द की ललिता देवी (30 वर्ष) का नाम शामिल है. दोनों मजदूरी करने के दौरान वज्रपात का शिकार हो गये. ललिता देवी पति टीपू भुइयां ईंट भट्ठा में काम कर रही थी. उस दौरान वज्रपात की घटना हुई. महिला को बेहोशी की हालत में 108 वाहन से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, केरेडारी में भी बारिश के दौरान हुए वज्रपात से केरेडारी में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक मजदूर कैला राम पिता जूठन राम केरेडारी के पगार गांव का रहने वाला था. वहीं, पचड़ा अंबा टोला निवासी नरेश राम के पुत्र अनिल राम गंभीर रूप से घायल हैं. इनका इलाज परिजन निजी तौर पर करा रहे हैं. घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है. मृतक मजदूर कैला राम अपने पीछे पत्नी, छह लड़की व दो लड़का समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version