ईंट लदा ट्रक नदी में गिरा, चार लोग घायल
झुमरा-मेडकुरी के बीच सेवाने नदी पुल पर ईंट लदा ट्रक नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में वाहन चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
दारू.
झुमरा-मेडकुरी के बीच सेवाने नदी पुल पर ईंट लदा ट्रक नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में वाहन चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेवाने नदी के संक्रीन पुल पर दोनों ओर से वाहन पुल में आमने-सामने आ गये. इससे टर्बो ट्रक (जेएच 02 एवाई-5227) एक टेम्पू को बचाने में पुल से 20 फीट नीचे नदी में गिरा गया. इस घटना में टेम्पू पर सवार लोग और पुल निर्माण में लगे कई मजदूर बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलते ही दारू थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुल निर्माण में लगे जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दबे लोगों को निकाला गया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है