Loading election data...

इलेक्टोरल बॉन्ड चंदा देश में बड़ा घोटाला : जेपी पटेल

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 8:37 PM

हजारीबाग.

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. नूरा, मंडई, कोलघट्टी, सिंदूर, नगवां, चुरचू, बड़ासी, जगदीशपुर, सिंघानी, चुटियारो, सिलवार, अमनारी समेत कई गांव के लोगों से मिलकर समर्थन मांगा. जेपी पटेल ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड चुनावी चंदा देश का बड़ा घोटाला है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 10 साल में जो घोटाले हुए है वो सार्वजनिक होंगे. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव जनता लड़ रही है. बदलाव का लहर है. मेरा परिवार झारखंड आंदोलनकारी, किसान का परिवार है. जनता के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा. जन संकर्प अभियान में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, रेणु देवी, राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, दिनेश महतो, बिनोद कुशवाहा, कोमल कुमारी, बबलू सिंह, सुजीत सिंह, प्रियंका कुमारी, मोहन महतो, प्रेम कुमार, अब्दुला खान, निसार इलियास अंसारी समेत कई नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version