चौपारण.
नया सवेरा एकेडमी में निजी विद्यालय संघ प्रखंड इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की. बैठक में संघ ने नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल संचालित करने के अध्यादेश के लिए राज्य सरकार का स्वागत किया. बैठक में स्कूल संचालकों ने संगठन की मजबूती के लिए कोष एकत्रित करने का निर्णय लिया. सभी स्कूलों को एक सफ्ताह के अंदर निर्धारित राशि कोषाध्यक्ष के पास जमा करने को कहा गया. स्कूल अपरिहार्य कारणों से संगठन में नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के सचिव अशोक गुप्ता, नंदकिशोर प्रजापति, मदन कुमार राणा, अरबिंद कुमार, सियाराम शर्मा, धीरेन्द्र सिन्हा, दीपक कुमार शर्मा, बिनोद कुमार साव, राहुल कुमार, उमेश कुमार, राजकुमार दांगी, मिथुन कुमार साव, इंद्रदेव कुमार, अरबिंद कुमार, सौबिक चटर्जी, बिनोद कुमार पांडेय, सुधीर दांगी, बैंजु राणा, नकुल साव, निरंजन धनमूर्ति सहित कई विद्यालय के प्रभारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है