वर्ष 1967 में बरही के लोगों ने पहली बार देखा था हेलीकॉप्टर

हवाई मार्ग से सबसे पहले वर्ष 1967 के लोकसभा चुनाव में रामगढ़ राजा कामाख्या सिंह बरही आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 4:44 PM

बरही.

हवाई मार्ग से सबसे पहले वर्ष 1967 के लोकसभा चुनाव में रामगढ़ राजा कामाख्या सिंह बरही आये थे. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से उनकी पार्टी के उम्मीदवार कुंवर बसंत नारायण सिंह थे. उन्हीं के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे. उनका हेलीकॉप्टर बाराटांड़ में जिस जगह उतरा था वहां आज सरकारी बस स्टैंड है. वहीं पर उन्होंने जनसभा की थी. उसी दौरान बरही के लोगों ने पहली बार हेलीकॉप्टर देखा था. चुनाव परिणाम आया तो बसंत नारायण सिंह चुनाव जीत गये थे. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वर्ष 1971 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर पांडेय के लिए मतदाताओं को संबोधित करने हेलीकॉप्टर से बरही आयी थीं. उनका हेलिकॉप्टर भी बरही बस स्टैंड के पास ही उतरा था. इंदिरा गांधी को देखने, सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का ”उड़न खटोला” पांच फरवरी वर्ष 2000 को बरही प्रखंड मैदान में उतरा था. बरही विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार गिरिधारी लाल यादव थे. लालू यादव अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने आये थे. हालांकि इस चुनाव में जीत कांग्रेस के मनोज यादव की हुई थी, जो अब भाजपा में हैं. निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपने पहले मुख्यमंत्री काल में हेलीकॉप्टर से बरही आ चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौपारण से दो बार बरही आये. एक बार 28 जून वर्ष 2015 को भारती कृषि अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करने और दूसरी बार पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान नौ दिसंबर 2019 को बरही चकुराटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version