अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यरत नर्सों को मिला सम्मान

श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग से रविन्द्र पथ स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 7:07 PM

हजारीबाग.

श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग से रविन्द्र पथ स्थित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. मिशन होस्पिटल में कार्यरत सभी नर्सों ने संयुक्त रूप से केक काटकर एक- दूसरे को नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर अस्पताल के प्रबंधकीय टीम ने सभी नर्सों को विशेष सम्मान दिया गया. अपने मूल कर्तव्यों एवं समर्पण के प्रति हमेशा तत्पर रहने का सबों ने संकल्प लिया. फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी नर्सिंग के क्षेत्र में दिये गये योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम में डॉ अमित अमर सोरेन, डॉ प्रवीण श्रीनिवास, नीपम खलको, डॉ रंजीत कुमार, डॉ समीर कुजूर एवं डॉ आरके अग्रवाल शामिल हुए. श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने सभी नर्सों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर शुभकामनाएं दिया. डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जितना अहम भूमिका डाॅक्टर्स का होता है, उतनी ही भूमिका नर्स का भी होता है. मरीजों को ठीक करने में नर्स अपनी सरहानीय भुमिका अदा करती है. इससे बड़ा सेवा एवं पुण्य का कार्य नहीं हो सकता है. मौके पर मिशन होस्पिटल में कार्यरत नर्स नेहा द्विवेदी, मोचन बारला, सत्य कच्छप, रोशनी खलखो, एडिथ पुष्पा मिंज, सबीना लाकड़ा, आभा सुप्रिया तिर्की, नीलम टोपनो, सुमंती बरवा, रेनू कुमारी, अंजना कुमारी, सूरज कुमार, अंकित कुमार, अनिका कुमारी, सुनीता कुमारी, सोनी कुमारी, नादान, सीमा कुमारी एवं रीमा कुमारी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version