विभावि के यूसेट में मातृ दिवस पर कार्यक्रम
यूसेट के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रविवार को विश्व मातृ दिवस कार्यक्रम आयाेजित किया गया.
हजारीबाग.
यूसेट के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रविवार को विश्व मातृ दिवस कार्यक्रम आयाेजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रेरक गीत व स्वागत गीत के साथ किया गया. अध्यक्षता यूसेट के प्राध्यापक सह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ खेमलाल महतो ने की. उन्होंने कहा कि जननी जन्मभूमि को सदैव आदर करना चाहिए. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रश्मि प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ उर्मिला कुमारी ने मातृ दिवस पर अपने विचार रखें. अतिथियों को पौधा भेंट किया गया. इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. तुलसी भवानी, नहींद कौशर तथा श्रुति जयसवाल को पुरस्कृत किया गया. नृत्य में इंदु कुमारी, राखी कुमारी एवं स्मिता कुमारी ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक चंदन कुमार, सीमा, आयुष कुमार पांडे, रौनक कुमार समेत अन्य लोगों शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है