चौपारण.
बहेरा पंचायत सचिव अनुरागनी प्रिया ने मुखिया पूजा कुमारी के पति रणवीर भगत और उनके बड़े भाई राजेश भगत के विरुद्ध बीडीओ को आवेदन दिया है. सचिव ने दोनों भाइयों पर विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने व नियम-कानून को ताक पर रख काम करवाने का आरोप लगायी है. बात नहीं मानने पर अभद्र व्यवहार के साथ गाली गलौज हाथापाई करने की बात कही है. अनुरागनी प्रिया ने आवेदन की प्रतिलिपि डीसी को भेजकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी है. इधर, मुखिया पति रणवीर भगत ने कहा पंचायत सचिव द्वारा दोनों भाइयों पर लगाया गया आरोप बेबुनियादी है. पंचायत सचिव द्वारा मनमानी व विकास कार्यों में रिश्वत लिए जाने का विरोध करने का परिणाम है. कहा कि कई ऐसे वीडियो भी हैं, जिसमें सचिव द्वारा लाभुक से पैसे की मांग की जा रही है. सीओ संजय यादव ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है